Thursday, October 11, 2018

रियाल मैड्रिड दो स्थान फिसलकर छठे नंबर पर, रोनाल्डो की युवेंटस टॉप पर

गैजेट डेस्क. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल ( ) में कई तरह के इनोवेशन प्रदर्शित किए गए। इन्हीं में से बिहार के भागलपुर के अभिषेक भगत ने एक ऐसा रोबोकुक (खाना बनाने की मशीन) तैयार किया है, जो कड़ाही में 25 तरह की फूड रेसिपीज बना सकता है। अभिषेक को इसका पेटेंट भी मिल गया है।
सिर्फ 10 हजार रुपए होगी इसकी कीमत : थ्री-डी प्रिंटिंग की मदद से तैयार रोबोकुक के प्रोटोटाइप का प्रयोग सफल रहा है। आने वाले दिनों में 10 हजार रुपए कीमत में यह बाजार में उपलब्ध होगा।
आप दाल, सब्जी जैसे आलू-गोभी, मटर-पनीर, बैंगन का भरता या सेवईं की खीर सरीखे अपनी पसंद के किसी भी व्यंजन को मोबाइल एप पर चुनिए। एप रोबोकुक को निर्देश देगा।
रोबोकुक में 2 तरल पदार्थ, दो मूल पदार्थ और 8 अन्य चीजों के लिए बॉक्स होंगे। रोबोकुक बोलकर आपकी भाषा में निर्देश देता जाएगा कि आप किस बॉक्स में क्या सामग्री रखें।
फिर एक बटन दबाकर आप छोड़ दीजिए। रोबोकुक के इंडक्शन प्लेट पर रखी कड़ाही में बारी-बारी, जब जिस सामग्री को डालना चाहिए वह अपने आप नियत समय पर आती जाएगी और करीब 4-5 लोगों के लिए सामान्य समय में व्यंजन तैयार हो जाएगा।
खास बात यह है कि आपको यह ध्यान रखने की जरूरत नहीं है कि कब क्या डालना है, कब छौंक लगाना है और उसे कितनी देर तक भूनना है। यह सारी क्रिया रोबोकुक ही करेगा।
  • महाराष्ट्र के प्रसाद ठाकरे ने एग्रीकल्चरल वेस्ट से बायोस्मोकट्रैप नामक एक फिल्टर तैयार किया है। इसे वाहनों से धुआं निकलने के स्थान पर क्लिप की मदद से लगाया जा सकता है।
  • पीयूसी वाली मशीन से जांचें तो कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड आदि की बिना फिल्टर लगाने की तुलना में प्रदूषणकारी तत्वों की रीडिंग में तीन से पांच गुना तक का अंतर आ जाता है। इसकी कीमत 5 रुपए आएगी प्रसाद ठाकरे को इसका पेटेंट भी मिल गया है।
  • केरल के कोलम स्थित अमृता विद्यापीठ के डॉ. बिपिन नैयर ने ऐेसा ग्लूकोमीटर (डाइबिटीज के रोगियों के ब्लडशुगर नापने की मशीन) तैयार किया है, जिसकी स्ट्रिप की कीमत 5 रुपए से भी कम होगी।
  • नैयर ने बताया कि बाकी स्ट्रिप एंजाइम (प्रोटीन) टेक्नीक आधारित हैं जबकि उनकी स्ट्रिप नॉन-एंजाइमेटिक (मेटल ऑक्सीलेटेड नैनोसेंसर बेस्ड) है। यह बाजार से काफी सस्ता मिलेगा।
    लंदन. यूरोपियन क्लब फुटबॉल की टॉप-5 लीग में 8-8 मैच खत्म हो चुके हैं। इसके बाद टॉप-10 टीमों की रैंकिंग जारी की गई। यह रैंकिंग टीमों के प्रदर्शन, उनके रिजल्ट और खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को देखते हुए निकाली गई है। इसमें स्पेनिश लीग (ला लिगा) की टीम रियल मैड्रिड रैंकिंग में दो स्थान फिसलकर छठे नंबर पर पहुंच गई है। इटैलियन लीग सीरी ए की टीम युवेंटस टॉप पर है। टॉप-10 में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की चार, ला लिगा की दो, बुंदेसलिगा की दो और सीरी ए व फ्रेंच लीग की एक-एक टीमें हैं

    टीमों की रैंकिंग और उनका परफॉर्मेंस यह है
    1. युवेंटस: 592 अंक के साथ रैंकिंग में टॉप पर है। क्लब ने सभी 9 मैच जीते हैं। रोनाल्डो 4 गोल कर चुके है।
    2. चेल्सी: 589 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर। टीम ने ईपीएल में 8 में से 6 मैच जीते और दो ड्रॉ कराए हैं।
    3. लिवरपूल: टीम 582 रेटिंग अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। लिवरपूल ने भी 8 में से 6 जीते और दो ड्रॉ खेले हैं।
    4. मैनचेस्टर सिटी: सिटी के 581 रेटिंग अंक है और रैकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर है।
    5. बार्सिलोना: स्पेनिश क्लब 578 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है। टीम ने 8 में से 4 जीते, 3 ड्रॉ खेले।
    6. रियल मैड्रिड: रैंकिंग में दो स्थान की गिरावट। 574 अंक लेकर छठे पर। ला लिगा में 4 जीते, 2 हारे।
    7. पीएसजी: फ्रांस की लीग-1 की पीएसजी रैंकिंग में सातवें नंबर पर है।स ललीग के 9 में से सभी मैच जीते हैं।
    8. आर्सनल: क्लब रैंकिंग में आठवें नंबर पर। 566 रेटिंग अंक हैं। ईपीएल में से 6 मैच जीतकर चौथे नंबर पर है।
    9. बोरुसिया डॉर्टमंड: जर्मन क्लब की रैंकिंग में भी एक स्थान का सुधार। बुंदेसलिगा में 7 में से 5 जीते।
    10. बायर्न म्यूनिख: टीम को तीन स्थान का नुकसान। बुंदेसलिगा में 7 में से 4 मैच जीते, 2 हारे और 1 ड्रॉ।